Latest News & Updates

मोगा जिले के इतिहास पर आधारित डॉक्यूमेंटरी मोगे दी गल के प्रोमा सांग की शूटिंग का बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन जीव सैनी ने मुहुर्त शूट से शुभारंभ किया

मोगा। जिले के इतिहास व आजादी आंदोलन में इसके इतिहास पर आधारित डॉक्यूमेंटरी गल मोगे दी की शूटिंग शुरू हो गई है। डॉक्यूमेंटरी के प्रोमा सांग की शूटिंग का बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन व समाजसेवी संजीव सैनी ने मुहुर्त शूट से शुभारंभ किया। जल्द ही डॉक्यूमेंटरी का पोस्टर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आजादी आंदोलन में उनके सिपहसालार बने क्रांतिवीर बाबा थम्मन सिंह के गांव में पहुंचकर समाजसेवी व एनजीओ प्रयास के संस्थापक डॉ.सीमांत गर्ग पोस्टर रिलीज करेंगे। डॉ.सीमांत ने 43 सालों से भुला दिए गए क्रांतिवीर के नाम के पत्थर से धूल हटाकर एक महीने पहले ही उनके क्रांतिकारी इतिहास पर डॉक्यूमेंटरी बनाने का फैसला लिया था। बाद में इस मुहिम से समाजसेवी संजीव सैनी के जुड़़े जाने के बाद अब ये डॉक्यूमेंटरी अकेले क्रांतिवीर बाबा थम्मन सिंह पर ही नहीं बल्कि आजादी ही नहीं बल्कि सामाजिक, आर्थिक समृद्धि का देश व दुनिया में इतिहास रचने वाले मोगी का हस्तियों व मोगा के इतिहास पर आधारित पूरी डॉक्यूमेंटरी तैयार की जा रही है। डॉक्यूमेंटरी के निर्माता बैंकर दीपक शर्मा हैं, निर्देशन फिल्म निर्देशक सनी शर्मा कर रहे हैं, म्युजिक डायरेक्टर हैं अजय शर्मा, कंसैप्ट निकिता व अभिषेक का है। सिंगर तरूण चहल हैं। फिल्म के निर्माता दीपक शर्मा व निर्देशक सनी शर्मा ने बताया कि डॉक्यूमेंटरी तैयार करने के लिए उन्होंने जिले के हर गांव-गांव की खाक छानी है. जहां से भी प्रमाण के रूप में मोगा के इतिहास पर लिखी पुस्तकें या अन्य डॉक्यूमेंट मिले हैं, उन्हें जुटाया गया है. इसमें जिले के साहित्यकारों ने भी बड़ा योगदान किया है. उन्होंने डीसी संदीप हंस का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने पुलिस के स्तर पर रुकी शूटिंग की अनुमति दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका प्रयास है.कि जल्द ही ये डॉक्यूमेंटरी देश दुनिया में देखी जाएगी। बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन संजीव सैनी, समाजसेवी डॉ.सीमांत गर्ग मोगा के इतिहास पर बन रही इस डॉक्यूमेंटरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये एक अच्छा प्रयास है, इसमें जो भी सहयोग होगा वे करेंगे। नई पीढ़ी को अपने शहर, अपने इतिहास की जानकारी होनी चाहिए, इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है। कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा होता है।